बांदे के चमत्कारिक लाभ Miraculous benefits of Banda Trees (All problem one solution Banda Tree)
बड़े काम का होता है बांदा, जानें इसे धारण करने की विधि और अचूक उपाय
-
- ज्योतिष में तमाम तरह की समस्याओं के समाधान और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए प्राचीन काल से बांदा का उपयोग होता चला आ रहा है. अलग-अलग पेड़ों पर पाए जाने वाले बांदा को धारण करने का नियम और उससे जुड़े उपाय
-
-सनातन परंपरा में प्रकृति में मौजूद प्रत्येक चीज अपने भीतर कोई न कोई चमत्कारिक गुण लिए हुए है. कुछ ऐसा ही होता है ‘बांदा’. ‘बांदा’ एक वनस्पति है, जो अमूमन जमीन पर न उगकर, किसी वृक्ष पर अक्सर उग आती है. इस प्रकार देखा जाए तो यह एक परोपजीवी पौधा है, जो किसी दूसरे पेड़ या पौधे पर उगकर उसी के तत्वों से अपना पुष्पित-पल्लवित होता है. इसे आप बड़ी आसानी से किसी बरगद, पीपल, आम, नीम आदि के पेड़ों पर देख सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार यह बांदा काफी काम का होता है, जिसे कार्यों में सफलता और तमाम तरह की विपदाओं से बचने के लिए किया जाता है. प्रत्येक पेड़ पर निकलने वाले बांदे का अलग-अलग प्रभाव होता है.आइए जानते हैं अलग-अलग प्रकार के बांदा को धारण करने के लाभ – किसी माह की गणेश चतुर्दशी को जब अमावस्या और शुक्रवार का संयोग बने पीले कपड़े में काली हल्दी और एक चांदी का सिक्का रखकर पूजा स्थल पर रखें और फिर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से पैसों की कमी नहीं होती.
इमली का बांदा :-(Imli ka Banda) :-
-
- पुष्प नक्षत्र में लाकर भैरव को अर्पित कर फिर इसे दाहिने हाथ में बांधने से कंपन के रोग में आराम मिलता है।
महुआ का बांदा :- (Mahua ka Banda) :-
-
- महुआ के बांदे को विशाखा नक्षत्र में लाकर विधिवत पूजा करने के बाद गले में धारण करने से भय समाप्त हो जाता है। डरावने सपने नहीं आते हैं। शक्ति (पुरुषत्व) में वृद्धि होती है।
कुश का बांदा :-(Kush ka Banda):-
- - कुश के बांदे के बारे में कहा जाता है कि भरणी नक्षत्र में इसे लाकर पूजा के स्थान पर रखने मात्र से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।
बरगद का बांदा:- (Barged ka Banda):-
- - बरगद का बांदा शुक्रवार के दिन लाकर लक्ष्मी जी के बाजू में बांधने से हर कार्य में सफलता मिलती है और कोई आपको हानि नहीं पहुंचा सकता।
आंवले का बांदा:- (Amla ka Banda):-
- -आंवले का बांदा बुधवार को लाकर पूजा करके दाहिनी भुजा पर बांधने से चोर, डाकू, हिंसक पशु का भय नहीं रहता।
पीपल का बांदा (Peepal ka Banda):-
-
-‘पीपल’ के पेड़ पर प्राप्त होने वाला बांदा को अत्यंत चमत्कारी माना जाता है. मान्यता है कि यदि इस पेड़ पर पाए जाने वाले बांदा को यदि कोई महिला ‘अश्विनी’ नक्षत्र के दिन लाकर, विधि-विधान से पूजन के बाद गाय के दूध के साथ (पीसकर) पिये तो वह उसे शीघ्र ही संतान सुख प्राप्त होता है. मान्यता है कि इसके चमत्कारिक प्रभाव से बन्ध्या स्त्री भी गर्भवती हो जाती है और उसे मातृत्व सुख का सौभाग्य प्राप्त होता है.
अनार का बांदा (Anar ka Banda) :-
-
अनार का बांदा अत्यंत दुर्लभ वस्तु है. फिर भी यदि किसी को मिल जाए तो वह इसे ज्येष्ठा नक्षत्र वाले दिन इसे अपने घर लेकर आए और विधि-विधान से पूजा करे और उसे घर के किसी आले या फिर छोटी आलमारी में सुरक्षित रूप से रख दे. अनार के बांद के प्रयोग से घर में आया हुआ दुर्भाग्य, दुष्ट ग्रहों का प्रभाव, नजर दोष और तमाम प्रकार के श्राप से मुक्ति मिल जायेगी.
बड़ का बांदा (Bad ka Banda):-
-
बड़ के बांदा को अश्विनी नक्षत्र के दिन तोड़कर घर में लाना चाहिए और विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद उसी दिन इसे पत्थर पर डालकर घिसें और चन्दन जैसा लेप बनाकर दूध में मिला लें और पी जाएं. मान्यता है कि बड़ के बांदा को घिसकर दूध में पीने से शारीरिक बल में वृद्धि होती है. बड़ के बांदा का यह उपाय कमजोर से कमजोर व्यक्ति के भीतर असीम उर्जा भर देता है.
बेल का बांदा (Bel ka Banda):-
-
- बिल्व या फिर कहें बेल के पेड़ पर निकलने वाला बांदा का प्रयोग विशेष साधना के लिए किया जाता है. इसे ‘अश्विनी’ नक्षत्र के दिन विधि-विधान से पूजा करें और उसके बाद पूरी श्रद्धा भाव से अपनी दायीं भुजा में धारण करें. इसे धारण कर की जाने वाली साधना में विशेष रूप से सिद्धि मिलती है.
आम का बांदा (Aam ka Banda):-
- - आम के पेड़ का बांदा को दाहिनी भुजा में धारण करने पर शत्रुओं का भय नहीं रहता है और कैसा भी मामला हो उसमें आपकी विजय सुनिश्चित होती है.
-
आम के पेड़ का बांदा को दाहिनी भुजा में धारण करने पर शत्रुओं का भय नहीं रहता है और कैसा भी मामला हो उसमें आपकी विजय सुनिश्चित होती है.
-
आम के बांदे को कई अवसरों पर निकाला जा सकता है जैसे रवि-पुष्य नक्षत्र में, उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में, मृगशिरा नक्षत्र में और दीपावली
दाम्पत्य सुख हेतु:-
-
उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में प्राप्त आम के बांदे को प्राप्त या धारण करने से दाम्पत्य जीवन मधुर रहता है और पति पत्नी में कभी मनमुटाव नहीं होता।
पति पत्नी से मनमुटाव समाप्ति हेतु:-
-
आम के बांदे और गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण करने से जीवन साथी से लंबे समय से चला आ रहा मनमुटाव समाप्त होता है। तलाक तक आ गयी नौबत भी ईश्वर कृपा से टल जाती है।
सुख समृद्धि हेतु:-
- दीपावली पर इसका पूजन कर तिजोरी में रखने से धन और समृद्धि में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है।
शत्रुओं से विजय हेतु:-
- आम का बाँदा धारण करने से व्यक्ति शत्रुओं को परास्त कर देता है और अजेय बन जाता है ।
हरसिंगार का बांदा (Harsingar ka Banda):-
-
यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप हरसिंगार के बांदा का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आपको हरसिंगार के बांदा को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में पूरी श्रद्धा और भाव से रखकर प्रतिदिन धूप-दिया दिखाना होगा. इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होती चली जाएगी.
नीम का बांदा (Neem ka Banda):-
-
नीम का पौधा अपने आप में एक बड़ी औषधि है. सेहत से लेकर तमाम समस्याओं के लिए नीम के बांदा का प्रयोग किया जाता है. यदि आपके जीवन में किसी अज्ञात या ज्ञात शत्रु का भय बना रहता है तो येन-केन-प्रकारेण अपने नीम के बांदा का स्पर्श अपने दुश्मन को करा दें. इस उपाय को करते ही उसके बुरे दिन प्रारंभ हो जाएंगे.