Old Price: 99999
New Price: 51000
बड़ के बांदा को अश्विनी नक्षत्र के दिन तोड़कर घर में लाना चाहिए और विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद उसी दिन इसे पत्थर पर डालकर घिसें और चन्दन जैसा लेप बनाकर दूध में मिला लें और पी जाएं. मान्यता है कि बड़ के बांदा को घिसकर दूध में पीने से शारीरिक बल में वृद्धि होती है. बड़ के बांदा का यह उपाय कमजोर से कमजोर व्यक्ति के भीतर असीम उर्जा भर देता है.