जंगल दुर्लभ जड़ी बूटियों का भंडार है जड़ी बूटियों पर रहती है वैद्यों की निगाहेंसिद्धि और समृद्धि देने वाली जड़ी- बूटियों के बारेमें जानें...माना जाता है कि पहाड़ों में मिलने वाली ऐसी कई दुर्लभ जड़ी बूटियां है जिन्हें पास रखने,खाने या धारण करने से आपके जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आएगा साथ ही आपको सिद्धियां और धन प्राप्त होगा।जंगल में मौजूद दुर्लभ जड़ी बूटियां आम आदमी की नजरों में भले ही घासफूस की तरह नजर आती हैं, लेकिन औषधीय गुणों के कारण बाजार में काफी महंगे दरों पर यही जड़ी बूटी बिकती है। जंगल के अंदर भी औषधीय पौधों की पहचान रखने वाले वैद्यों की नजरें इन पर टिकी रहती है। ये जड़ी बूटियां कौन -कौन सी है और इन से क्या लाभ मिलेंगे इन बारे में नीचे संक्षिप्त जानकारी. काली हल्दी, सहदेवी की जड़, आम का बाँदा है यह जड़ी बूटी रक्तगुंजा हत्था जोड़ी काकजंघा, उटकटारी, रक्तगुंजा की जड़, मोरपंख, आँधी झड़ा और बहेड़ा की जड़, मंगले की जड़, धतूरे की जड़, मदार की जड़, बेला की जड़, चमेली की जड़, चंपा की जड़, शंख पुष्पी की जड़, तुलसी की जड़, दूधी की जड़, काले की जड़, नीबू की जड़, अपने घर में लाकर विधिविधान से पूजा करके अपने घर में रख ले। दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की होगी।.